कुचामन सिटी. शिक्षा की दृष्टि से पहले से ही प्रतिष्ठित कुचामन सिटी ने एक बार फिर अपने ‘शिक्षा नगरी’ होने का प्रमाण दे दिया है।
कोटा कैरियर साइंस एजुकेशन सेंटर, कुचामन सिटी के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल संस्था, बल्कि समस्त क्षेत्र और राज्य को गौरवान्वित किया है।

यह परिणाम इस बात का जीवंत उदाहरण है कि कुचामन अब एक प्रगतिशील, संगठित और समर्पित शैक्षणिक संस्कृति का केंद्र है।


नीलम चौधरी बनी टॉपर, कई विद्यार्थियों ने किया कमाल
संस्थान की मेधावी छात्रा नीलम चौधरी पुत्री उगमा राम चौधरी निवासी भिंचावा (छात्रावास) ने 98.80% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह उपलब्धि न केवल संस्था के लिए, बल्कि समस्त कुचामन सिटी के लिए गर्व की बात है। उनके साथ-साथ हनुमान जाट पुत्र बालू राम (पिंगलोद, अजमेर) एवं नोशिन खान पुत्री मोहम्मद दाउद खान (कुचामन सिटी) ने 98.20% अंक प्राप्त किए, जबकि दिनेश पादडा पुत्र रामनिवास (ठठाना, कुचामन सिटी) ने 98% अंक अर्जित कर संस्था के शैक्षणिक स्तर की श्रेष्ठता को और अधिक दृढ़ किया।
संस्थान का समग्र परिणाम रहा अत्यंत प्रभावशाली
इस वर्ष संस्था के कुल 1017 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनका प्रदर्शन संस्था की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण बना।
इन विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 97% से अधिक अंक, 67 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 239 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 407 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक, 581 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक तथा 748 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। ये संख्याएँ केवल अंक नहीं हैं, बल्कि एक शैक्षणिक प्रणाली की सफलता की गूंज हैं, जो विद्यार्थियों की नींव को इतना मजबूत बनाती है कि वे हर स्तर पर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं।
गुणवत्ता व विश्वास की मिसाल बना यह संस्थान
संस्थान के निदेशक लिखमाराम चौधरी ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों की निष्ठा, विद्यार्थियों की मेहनत तथा अभिभावकों के अटूट विश्वास को देते हुए कहा कि कोटा कैरियर साइंस एजुकेशन सेंटर केवल अंकों पर नहीं, बल्कि समग्र विकास पर केंद्रित संस्था है। यहां शिक्षा एक मिशन है, जिसमें हर विद्यार्थी को न केवल सफल, बल्कि एक श्रेष्ठ नागरिक भी बनाया जाता है।
संस्था के प्रधानाचार्य शिवपाल डूडी ने इस सफलता पर सभी सहयोगियों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में और भी अधिक ऊँचाइयों को छूएगी।
ग्रुप चेयरमैन ने दी शुभकामनाएं…
संस्था के ग्रुप चेयरमैन राजेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारी संस्था आज पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है। यह परिणाम हमारी टीम के समर्पण, हमारी नीति की स्पष्टता और हमारे उद्देश्य की ईमानदारी का साक्ष्य है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “लोगों ने जो विश्वास हम पर किया है, उसे हम हर वर्ष परिणामों से पुष्ट करते हैं और करते रहेंगे।”
संस्था के प्रबंधक संतोष कुमार पारिक ने भी कहा कि “हमारी टीम पर क्षेत्रवासी आँख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं, और हर साल का परिणाम यही भरोसा और गहरा करता है।”
सम्मान समारोह में गौरव का माहौल
इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाज और संस्कृति से जुड़े सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। समारोह में मदन रणवां, विजयपाल बिजारणिया, रमेश पारीक, इंद्र कुमार गौतम, अयुब खान, लक्ष्मण परिहार, मनिष भाटी, सतीश शर्मा, सुरेन्द्र कुमावत, भगवान राम पूनियां, रामेश्वर कड़वा, पवन चौधरी, अजय प्रजापत, प्रकाश कूकणां, सुरेश यादव, कमल बिजारणिया, धर्मेन्द्र झाझङा, भूराराम मुन्नाराम, महेंद्र भाकर सहित अनेकों विशिष्ट जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रुप चेयरमैन राजेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और टीम के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि…
“हम भविष्य में भी शिक्षा के इस पवित्र उद्देश्य को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नावां सिटी में हॉस्पिटल निर्माण का विरोध पड़ा भारी, 46 करोड़ की राशि हुई ट्रांसफर
मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी
कुचामन सिटी: जीएसवी के 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर काॅमर्स में लहराया परचम