Thursday, May 8, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में शाम साढ़े 7 से 8 बजे तक रहा ब्लैक आउट,...

कुचामन में शाम साढ़े 7 से 8 बजे तक रहा ब्लैक आउट, VIDEO

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी. में बुधवार रात ठीक 7:30 बजे से ब्लैकआउट शुरू हो गया। यह ब्लैकआउट केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पूरे देशभर में आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा तैयारियों का आकलन किया जा सके।

- विज्ञापन -image description
image description

जैसे ही ब्लैकआउट शुरू हुआ, कुचामन सिटी में जोर-जोर से सायरन बजने लगे। इस अलर्ट के साथ ही लोग जहां थे वहीं रुक गए और माहौल एकदम गंभीर हो गया। पूरा शहर कुछ ही मिनटों में अंधेरे में डूब गया। कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन, सरकारी भवनों, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की बिजली पूरी तरह काट दी गई।

- Advertisement - Physics Wallah

इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे शहर में तैनात रहीं। लोगों को पहले ही निर्देश दे दिए गए थे कि वे अपने घरों में रहें और बाहर न निकलें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस समय इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कहीं भी रोका न जाए और उन्हें प्राथमिकता दी जाए।

शहर में कई जगहों पर स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई। स्कूलों में बच्चों को सिविल डिफेंस की जानकारी दी गई, और पुराने बस स्टैंड पर पुलिस ने आमजन को जागरूक किया। इस ब्लैकआउट का उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में आम लोगों की तैयारियों और अनुशासन को परखना था।

प्रशासन ने लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की घटना या आपात स्थिति हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी

नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या

कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!