
कुचामन न्यूज: कुम्हार कुमावत प्रजापत समाज सामाजिक चेतना मन्च जिला डीडवाना-कुचामन के तत्वावधान में आगामी 10 अगस्त 2025 को कुम्हार कुमावत प्रजापत सामाजिक चेतना मंच के माध्यम से जिला स्तरीय प्रथम परिचय सम्मेलन कुचामन सिटी के शिव मंदिर परिसर में किया जायेगा।

परिचय में युवक युवतियों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए खारड़िया, कासेडा, मिठड़ी, नली का बालाजी, बडला का बास, मेड़ी का बास, पाचोता, हिराणी, नवोडी कोठी, शिव मन्दिर पहुंचकर –


खारड़िया के कन्हैयालाल पंचायत समिति सदस्य, मिठड़ी के तिलोक, नली के बालाजी के राजकुमार राजोरिया, मान (आयथान), बडला का बास, टोलडा, रुपाराम मरेठिया, मेडी का बास पदमपुरा लीचाणा सुवालाल मारोठिया, पुर्व पंचायत समिति सदस्य पाचोता श्याम सुंदर नवोडी, शिव मन्दिर भाटा का बास कानाराम झनझनोदया हिराणी को अपने अपने क्षेत्रों के युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन करने की जिम्मेदारी दी।
सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन रिश्ते ढूंढने में मिल का पत्थर साबित होगा।प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन हेमाराम मोरवाल की अध्यक्षता होगा।
प्रतिभागी का आवेदन शुल्क 200/- रुपए है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी युवक-युवतियों के बायोडाटा की एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसको निर्धारित शुल्क देकर कोई भी समाजबंधु खरीद सकेगा। परिचय पुस्तिका में इच्छित समाजबंधु अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान का विज्ञापन भी प्रकाशित करा सकते हैं।
विज्ञापन की दरें फुल पेज की 3100/- रुपए, हाफ पेज की 2100/- रुपए व चौथाई पेज की 1100/- रुपए निर्धारित की गई। इस परिचय सम्मलेन में विधवा, विधुर, तलाकशुदा युवक-युवती भी भाग ले सकेंगे। डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना, बोरावड़ की स्थानीय समितियां गठित करने का भी निर्णय जल्द लिया जाएगा।
कुचामन में शाम साढ़े 7 से 8 बजे तक रहा ब्लैक आउट, VIDEO
कुचामन न्यूज: कांग्रेस राज में शुरू हुई लव कुश वाटिका आज भी अधूरी
कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी