
कुचामन न्यूज: शहर के लिए गौरव की बात है कि यहाँ के चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए संदीप अग्रवाल को देश की प्रतिष्ठित संस्था ICAI की एक अहम कमेटी में शामिल किया गया है।

उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) ने वर्ष 2025-2026 के लिए अपनी कॉर्पोरेट लॉ एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस कमेटी का गठन किया है, जिसमें कुचामन के सीए संदीप अग्रवाल को को-ऑप्टेड सदस्य (Co-Opted Member) के रूप में मनोनीत किया गया है।
यह मनोनयन सीआईआरसी के चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता की अनुशंसा पर हुआ। कमेटी का उद्देश्य कॉर्पोरेट मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) को कॉर्पोरेट कानून, गवर्नेंस, अनुपालन और व्यवसायिक नैतिकता से जुड़े मामलों पर सुझाव देना है। यह कमेटी देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कॉर्पोरेट क्षेत्र के बीच एक सेतु का कार्य करती है।
सीए संदीप अग्रवाल को संस्था द्वारा अपने विचार और सुझाव समय-समय पर भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि प्रोफेशन की दिशा में सकारात्मक पहल की जा सके।
कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक
कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या