Thursday, May 8, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने...

कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: ब्लैकआउट मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा आज व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।

- विज्ञापन -image description

इस अभ्यास के माध्यम से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी, समन्वय और जनभागीदारी की परख की जाएगी। यह ऑपरेशन ‘अभ्यास’ के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।

- विज्ञापन -image description
image description

ड्रिल के दौरान डीडवाना-कुचामन जिले भर में सायरन और हूटर बजाए जाएंगे। जैसे ही मंदिरों, मस्जिदों, वाहनों आदि से सायरन की आवाज सुनाई दे, नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे तत्काल यथास्थिति में अपने घरों, दुकानों, होटलों, कार्यालयों, भवनों या वाहनों की सभी लाइटें स्वेच्छा से बंद कर दें।

- Advertisement - Physics Wallah

यह ब्लैकआउट लगभग 15 से 30 मिनट तक रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांत रहें, किसी प्रकार की अफवाह से बचें और आसपास के लोगों को भी इस ड्रिल के बारे में जागरूक करें। खिड़कियों और दरवाजों पर काले पर्दे या कपड़े लगाकर रोशनी बाहर न जाने देने का भी अनुरोध किया गया है।

ड्रिल के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, पुलिस और अग्निशमन वाहनों के लिए रास्ता खुला रखें। अपने पास टॉर्च या बैटरी चालित उपकरण रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।

गांवों और मोहल्लों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। शिक्षण संस्थानों को पूर्व सूचना देकर अभ्यास में शामिल किया जाए तथा ड्रिल की समाप्ति की आधिकारिक सूचना मिलने के बाद ही सामान्य स्थिति बहाल की जाए।

भोमराजका स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन।

कुचामन सिटी. इस अभ्यास को लेकर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पुराने बस स्टैंड पर पुलिस और प्रशासन द्वारा आमजन को जागरूक किया गया। वहीं, भोमराजका स्कूल में मॉक ड्रिल कर बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी एसपी अरविंद विश्नोई सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि ड्रिल के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, मोबाइल फ्लैश और वाहनों की हेडलाइट का प्रयोग न करें, अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा करने से बचें।

सभी नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या

कुचामन अस्पताल का निरीक्षण, डिप्टी डायरेक्टर बोले- राजस्थान में ऐसी व्यवस्था दुर्लभ

कुचामन न्यूज: देर रात कार में चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!