कुचामन न्यूज: नगर परिषद कुचामन द्वारा रूपपुरा मुख्य पम्पहाऊस से जुड़ी 250 एमएम मुख्य पाइपलाइन को क्षति पहुंचने के कारण शहर के कई गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।

यह पाइपलाइन खारिया, हीराणी, भांवता, सिन्धुपुरा एवं केरपुरा उच्च जलाशयों को जल आपूर्ति करती थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 मई को पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इन पांचों जलाशयों में जल भराव की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 09 मई 2025 को खारिया, हीराणी, भांवता, सिन्धुपुरा एवं केरपुरा क्षेत्रों में होने वाली समस्त पेयजल सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। विभाग की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द सप्लाई पुनः चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विभाग ने आम जनता से अपील की है कि जब तक पेयजल सप्लाई नियमित नहीं हो जाती, तब तक धैर्य बनाए रखें और विभाग को सहयोग प्रदान करें।
कुचामन सिटी में कल दो घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
कुचामन सिटी के पास हाईवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन सिटी सहित पूरे जिले में 4 दिन बाद बदला मौसम, दोपहर से शुरू हुई बारिश