
कुचामन न्यूज: शहर में अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए आज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

शहर में कई स्थानों पर ठेले रास्तों पर खड़े रहते हैं, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर बड़े वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है।


इसी समस्या को देखते हुए आज नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद एएसआई राजेंद्र गोयर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में जमादार रमेश, जमादार गोविंद, अनिल, विकास, विक्रम, अजय, मुंशी राम, बंटी, रविंद्र, रवि आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
टीम ने शहर के मुख्य रोड, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, गोल प्याऊ और बालाजी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया। शुरुआत में फल-सब्जी विक्रेताओं और अन्य अस्थायी दुकानदारों को समझाइश दी गई, लेकिन चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी रहने पर दो ट्रैक्टरों में सामान जब्त कर कार्रवाई की गई।
इस दौरान नगर परिषद की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, ताकि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके और किसी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा की आशंका को रोका जा सके।
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान स्वयं हटा लें और शहर में अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नावां न्यूज: ना मास्क और हेलमेट, रिफाइनरी में श्रमिक की मौत का सौदा 5 लाख में
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार