
कुचामन न्यूज: पलटन गेट स्थित जे. डी. जैन इंग्लिश मीडियम सैकण्डरी स्कूल में आज सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।



स्कूल की प्रधानाचार्या शशि सोनी ने बताया कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमलों और भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से यह अभ्यास करवाया गया।
मॉकड्रिल में विद्यार्थियों को अलर्ट सायरन सुनकर ज़मीन पर लेटना, सुरक्षित स्थान तक पहुंचना, मजबूत दीवारों के पास शरण लेना, आग बुझाने के तरीके, लावारिस वस्तुओं की सूचना देना और ब्लैकआउट की स्थिति में व्यवहार जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त युद्ध जैसी परिस्थितियों में रखी जाने वाली सावधानियों और जरूरी सामग्री के संग्रह की जानकारी भी दी गई। विद्यार्थियों ने इन सभी क्रियाओं को जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया और अन्य छात्रों को भी जागरूक किया।
विद्यालय सचिव संतोष पहाड़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी और कहा कि आपातकालीन समय में सतर्कता और अनुशासन सबसे बड़ा अस्त्र होता है।
कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी
कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या