
कुचामन न्यूज: भीषण गर्मी के चलते कुचामन सिटी सहित आसपास के गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गर्मी के इस दौर में जब स्वच्छ पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तब कई गांवों में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।

इसी को लेकर आज कुचामन उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत जिलीया का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकियों की साफ-सफाई, पाइपलाइनों की स्थिति और सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में नियमित रूप से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा खराब पड़ी टंकियों और पाइपलाइनों की मरम्मत तुरंत करवाई जाए।
इस बीच कुचामन सिटी. में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान कई स्थानों पर जलदाय विभाग की पाइपलाइनों को नुकसान पहुंचा है, जिससे साफ पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और पानी की बर्बादी भी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
नावां न्यूज: ना मास्क और हेलमेट, रिफाइनरी में श्रमिक की मौत का सौदा 5 लाख में
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार