
कुचामन न्यूज: शहर के खारिया गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच स्थानीय लोगों को 10-10 दिन में एक बार पानी मिल रहा है, वह भी पीने योग्य नहीं।

हालात ऐसे हैं कि लोग 700 से 800 रुपए खर्च कर प्राइवेट टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि जैसे ही ग्रीष्मकाल शुरू हुआ, गांव में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई। कभी 6 दिन में तो कभी 10 दिन में एक बार पानी की आपूर्ति हो रही है। खारिया रोड स्थित राधे पब्लिक स्कूल के पास के घरों में तो हालात और भी खराब हैं। यहां सप्लाई हो रहा पानी काले रंग का और कीचड़ जैसा है, जिससे तेज बदबू भी आती है।
सबसे चिंता की बात यह है कि यही पानी आसपास के स्कूलों में भी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार अधिकारियों को शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। सिर्फ आश्वासन देकर बात टाल दी जाती है।
इस संबंध में जब जलदाय विभाग कुचामन सिटी. के जेईएन राठौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समस्या पाइपलाइन टूटने के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिनके यहां यह समस्या आ रही है उनके नंबर नोट करवा दीजिए, ताकि वहां टीम भेजकर चेक करवाया जा सके।
कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक
कुचामन न्यूज: देर रात कार में चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या