राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।

कुचामन सिटी. में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर डाला है। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आज भी पारा 42 डिग्री पर बना हुआ है। लू के चलते लोग दोपहर के समय घरों में रहने को मजबूर हैं।


पूरे डीडवाना-कुचामन जिले में गर्मी का असर
डीडवाना, नावां और मकराना जैसे शहरों में भी पारा 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का यह दौर जारी रहेगा और लोगों को कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है।
प्रदेशभर में अलग-अलग मौसम के हालात
अगर पूरे राजस्थान की बात करें, तो राज्य में मौसम का मिजाज क्षेत्रवार भिन्न है।
दक्षिण-पूर्वी जिलों – जैसे उदयपुर, कोटा, बारां, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 22 से 23 मई तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, उत्तर-पश्चिमी जिलों – जैसे गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर और जैसलमेर में 21 मई से 23 मई तक हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है, जो अत्यधिक गर्मी और लू के खतरनाक स्तर को दर्शाता है।
गर्मी से व्यक्ति की मौत…
भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है। —- सीकर जिले में एक अधेड़ व्यक्ति नेमाराम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण उनकी जान गई। उनका शव मंगलवार सुबह सिंगरावट से डीडवाना जाने वाली सड़क पर करीब सुबह 8 बजे बरामद हुआ।
सड़कों पर पानी की बौछार…
अलवर शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम की ओर से मुख्य मार्गों पर दो टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया गया। मंगलवार को यहां दोपहर 12 बजे तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जयपुर और चूरू में भी सड़कों पर पानी की बौछार की गई ताकि गर्मी के प्रभाव को कुछ हद तक कम किया जा सके।
कहीं लू, कहीं बारिश
जहां एक ओर प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है, वहीं डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में सोमवार को बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन आज एक बार फिर इन क्षेत्रों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर
कुचामन सिटी में मातृ एवं शिशु अस्पताल 9 किलोमीटर दूर बनाने में अधिकारियों की मिलीभगत का विरोध
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज