Tuesday, May 13, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची...

कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी, VIDEO

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के दीपपुरा रोड स्थित हीरा कॉलोनी में आज सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां सड़क से निकली आग की चपेट में आने से एक बच्ची झुलस गई।

- विज्ञापन -image description

दरअसल, हीरा कॉलोनी निवासी यूसुफ कारीगर के घर के बाहर उनकी बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजन दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि बच्ची दर्द से कराह रही थी और उसका पैर जल चुका था।

- विज्ञापन -image description
image description

यूसुफ ने जब आसपास देखा तो पाया कि सड़क से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि यह देखकर उनकी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि जमीन से आग जैसी कोई चीज निकल रही थी। जहां से धुआं उठ रहा था, वह जगह काफी गर्म थी। एक अदृश्य आग सी लग रही थी, जो दिखाई नहीं दे रही थी। इसी वजह से बच्ची ने अनजाने में वहां पैर रख दिया और झुलस गई।

परिजन तुरंत बच्ची को कुचामन राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद बच्ची की हालत ठीक है।

- Advertisement - Physics Wallah

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सड़क से आग या धुआं क्यों निकल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किसी गैस के रिसाव की वजह से ऐसा हुआ हो। आमतौर पर सीवर पाइपलाइनों से मिथेन गैस का रिसाव हो सकता है, जो सड़क की सतह तक पहुंच कर आग पकड़ सकती है।

स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं।

कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी

सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग

नावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया नमक

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!