
कुचामन न्यूज: शहर में गर्मी ने इस सप्ताह जबरदस्त दस्तक दी है। सोमवार को दोपहर में पारा चढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जिससे रातें भी अब गर्म महसूस होंगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और उछाल ले सकता है, जो 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।


लेकिन कुचामनवासियों का हौसला इस तपती धूप के आगे कमजोर नहीं पड़ा है। चिलचिलाती गर्मी के बावजूद लोग अपने-अपने काम पर निकल चुके हैं। छात्र शिक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं, मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में निर्माण स्थलों पर जुटे हैं, व्यापारी अपनी दुकानों के शटर समय पर खोल रहे हैं और किसान खेतों की देखरेख में लगे हैं।
वहीं, इस बढ़ती गर्मी के बीच बाजारों में ब्यूटी और स्किन प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स की मांग में भी इजाफा हुआ है। खासतौर पर महिलाएं सनस्क्रीन, हीटवेव प्रोटेक्शन क्रीम और दस्ताने जैसी चीजें खरीद रही हैं ताकि धूप और गर्म हवाओं से खुद को सुरक्षित रख सकें।
मकराना में भी गर्मी अपने चरम पर है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं नावां क्षेत्र में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
नागौर जिले में भी गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
रात का तापमान भी बढ़ रहा है और सोमवार अलसुबह गवर्नमेंट एग्रीकल्चर कॉलेज स्थित वेदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले चार दिनों से आसमान पूरी तरह साफ है, जिससे सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं। तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं की वजह से लू का खतरा बढ़ गया है और आमजन सुबह से ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गया है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव की वजह एंटी साइक्लोन सिस्टम है जो प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय हो गया है। इसके कारण अब 10 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव जैसी स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और तापमान में लगातार वृद्धि होगी। 11 अप्रैल के बाद हल्के बादल छाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
फिलहाल जिलेभर में दिन चढ़ते ही गर्मी का असर इतना तेज हो रहा है कि सुबह 11 बजे तक ही धूप चुभने लगती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दोपहर में बाहर निकलने से परहेज करने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर
कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल