
मौलासर न्यूज: ग्राम सुदरासन से 4 अप्रैल की रात करीब 7:45 बजे पांच बदमाशों ने एक युवक रजत सोनी का अपहरण कर लिया।

बदमाशों ने हथियारों के दम पर रजत को जबरन i20 गाड़ी में डालकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौलासर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जिले में सघन नाकाबंदी करवाई गई। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में फील्ड इंटेलिजेंस, डीएसटी, साइबर टीम और डूंगरगढ़ पुलिस की मदद से युवक को महज सात घंटे में रात्रि 2 बजे डूंगरगढ़ क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया।



पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के चलते बदमाशों की गाड़ी डूंगरगढ़ पुलिस वाहन से टकरा गई, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ दूर जाकर गाड़ी पूरी तरह बंद हो गई, जिस कारण बदमाश अपहृत युवक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। डूंगरगढ़ पुलिस ने तुरंत युवक को सुरक्षित कब्जे में लेकर मौलासर थाने पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया।
प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रजत सोनी सोने-चांदी का व्यवसाय करता है और दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी उसे अगवा किया गया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। साइबर सेल की तकनीकी मदद और क्षेत्रीय सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। सुजानगढ़, चूरू और बीकानेर की ओर मूवमेंट के बाद पुलिस ने डूंगरगढ़ में घेराबंदी की और युवक को बरामद किया।
अपहृत रजत सोनी ने बताया कि बदमाशों ने उसे बंदूक दिखाकर जबरन कार में बैठाया और सीट के नीचे छिपाकर ले गए। मारपीट करते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। परिजनों से बात करवाई गई और तत्काल 50 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर भी करवा लिए गए। जब पूरी रकम नहीं मिली, तो बदमाशों ने पैर में गोली मारने और उसका वीडियो बनाकर भेजने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने अपहरण में शामिल पांच बदमाशों की पहचान कर ली है। इनमें से एक आरोपी विजयपाल सिंह सुदरासन का रहने वाला है, जबकि अन्य में लोसल थाने का हिस्ट्रीशीटर ओम, लक्ष्मणगढ़ सीकर निवासी युवराज सिंह और दो अन्य बाहरी जिलों के आरोपी शामिल हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
फिलहाल अपहृत युवक को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में सक्रियता से जुटी है।
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल
कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार