Friday, April 4, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज: अपहरण कर प्रताड़ित करने वाले 3 दोषियों को 7-7 साल...

मकराना न्यूज: अपहरण कर प्रताड़ित करने वाले 3 दोषियों को 7-7 साल की सजा

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज: शहर में 2016 में हुए एक गंभीर आपराधिक मामले में एसीजेएम न्यायालय ने तीन दोषियों को दोषी ठहराते हुए 7-7 साल के कठोर कारावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

- विज्ञापन -image description

यह मामला बोरावड़ के जाटावास निवासी सुनील डारा द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने अपने भाई के साथ हुई मारपीट, लूटपाट और अपहरण की शिकायत की थी।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, घटना वर्ष 2016 की है जब पीड़ित अपने किसी काम से जा रहा था। तभी मकराना निवासी भोलिया (39), जिणवार डारा का बास निवासी सुरेश (34) और रूपा बाबा का टीला निवासी पूरन (25) ने उसे रास्ते में घेर लिया।

आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर जबरन उसका मोबाइल व एटीएम कार्ड छीन लिया। विरोध करने पर उसे जबरदस्ती एक गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले जाया गया। जहां उसे और प्रताड़ित किया गया। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

- Advertisement - Physics Wallah

घटना के बाद पीड़ित के भाई सुनील ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए।

2017 में मामला अदालत में पेश किया गया, जहां अभियोजन पक्ष ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ठोस गवाही और सबूतों को सामने रखा।

करीब 8 साल तक चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने दोषियों को अपराध के लिए जिम्मेदार मानते हुए कड़ी सजा सुनाई।

कोर्ट ने अपहरण के मामले में 7 साल के कठोर कारावास की सजा के साथ 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, चोट पहुंचाने और गलत तरीके से रोकने के आरोप में 5 महीने की सजा और 5,000 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया।

कुचामन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई, साइबर ठगी की राशि परिवादी को वापस दिलाई

कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध

कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!