
नावां न्यूज: शहर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। वार्ड नम्बर 19 एक जर्जर विद्युत पोल गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, जिसकी शिकायतें वर्षों से की जा रही थीं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


जानकारी के अनुसार, मृतक बालक की पहचान शंकर पुत्र छोटूराम रैगर निवासी रैगर मोहल्ले के रूप में हुई है। वह शुक्रवार रात लगभग 11 बजे जाल के बालाजी मंदिर में आयोजित वार्षिक मेले से लौट रहा था।
जैसे ही वह अपने घर की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान रैगर मोहल्ले में स्थित एक जर्जर और झुका हुआ विद्युत पोल अचानक गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, वह पोल सीधे बालक के ऊपर गिरा जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पोल की हालत बहुत लंबे समय से खराब थी और कई बार लिखित तथा मौखिक रूप से विद्युत विभाग को शिकायतें दी गई थीं। बावजूद इसके, किसी प्रकार की मरम्मत या पोल बदलने की कार्रवाई नहीं की गई। यह हादसा विभागीय अनदेखी और लचर व्यवस्था का नतीजा माना जा रहा है।
घर की खुशियाँ मातम में बदलीं
बताया जा रहा है कि मृतक बालक की बड़ी बहन की शादी आगामी 7 मई को होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। खुशियों का माहौल एकाएक मातम में तब्दील हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर नावां थाने से हेडकॉन्स्टेबल शिवभगवान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। बालक के शव को उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसे की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सभी लोग विद्युत विभाग की लापरवाही को हादसे की वजह बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन और पीड़ित परिवार के बीच समझौता हुआ, जिसमें निम्न मांगों पर सहमति बनी।
1. बिजली विभाग द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की प्रति प्राप्त होने पर 5 लाख रुपये की सहायता राशि एक माह के भीतर दी जाएगी।
2. मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की प्रति मिलने पर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 5 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाएगी।
3. विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जांच पूरी होने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
4. क्षेत्र में जर्जर बिजली खंभों को बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह कार्य 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाएगा।
5. संविदा पर नौकरी के लिए प्रस्ताव शीघ्र ही सरकार को भेजा जाएगा।
कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: मध्यप्रदेश में साइबर ठगी का आरोपी खारिया से गिरफ्तार