
कुचामन न्यूज: भीलवाड़ा पुलिस गैंगरेप के तीन आरोपियों को आज कुचामन सिटी मौका मुआयना करने लाई, होटल श्री हरि और श्रीपति होटल में वारदात हुई थी।

कुचामनसिटी. इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग को कुचामन बुलाकर दो दिन तक अलग-अलग होटलों में गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को आज भीलवाड़ा पुलिस मौके पर मुआयना करवाने के लिए कुचामन लाई। पुलिस टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी श्याम सुंदर विश्नोई कर रहे थे।


पुलिस के अनुसार, 15 अप्रैल को एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भीलवाड़ा से कुचामन बुलाया गया था। आरोपी फरहान कुरैशी ने सोशल मीडिया के ज़रिए पहले दोस्ती की और फिर ट्रैवल का खर्चा भेजकर उसे अजमेर होते हुए कुचामन बुला लिया। यहां होटल श्री हरि में आरोपी फरहान और हैदर खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन 16 अप्रैल को होटल श्रीपति में होटल मैनेजर जयप्रकाश आर्य ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को चित्तौड़गढ़ भेज दिया, जहां से उसे 20 अप्रैल को दस्तयाब किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर लुहारिया बास निवासी फरहान कुरैशी (19), खान मोहल्ला निवासी हैदर खान (21) और बुनकर बस्ती निवासी जयप्रकाश आर्य (28) को गिरफ्तार किया गया।
आज कुचामन पहुंची पुलिस टीम ने दोनों होटलों पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस की मदद से सबूतों को जुटाया।
सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस के सहयोग में कुचामन पुलिस ने पूरी कार्रवाई में सहयोग किया और आरोपियों को वापस भीलवाड़ा ले जाया गया है।
कुचामन सिटी में आतंकी हमले का जोरदार विरोध, पाकिस्तानी झंडा फूंका
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा