
कुचामन न्यूज: शहर में मंगलवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें तीन युवकों से न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उन पर धर्म विशेष के नारे लगाने का दबाव भी बनाया गया।

यह घटना उस समय हुई जब युवक एक पारिवारिक शादी समारोह से लौट रहे थे। मामला अब पुलिस थाने पहुंच गया है।


दरअसल, 42 वर्षीय राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी चेजारों का मोहल्ला ने कुचामन पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र लोकेंद्र सिंह (15) भतीजा पुष्पेंद्र सिंह और रुद्र प्रताप सिंह मंगलवार रात करीब 11:40 बजे शादी समारोह में खाना खाकर घर लौट रहे थे। छीपा मोहल्ले की मस्जिद के पास महबूब की दुकान के सामने कुछ लोगों ने रास्ते में बाइक रोककर तीनों युवकों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने युवकों पर धर्म विशेष के नारे लगाने का दबाव बनाया। जब लोकेंद्र ने इसका विरोध किया तो अकरम, सोहेल, यूसुफ, अब्बास, सकील, कोकरोज, रिजवान, रियान पुत्र अमीन निवासी घाटी कुआं और उनके साथ मौजूद करीब 10-15 अन्य लोगों ने तीनों को मिलकर बुरी तरह पीटा।
हमले के बाद लोकेंद्र ने अपने चाचा दौलत सिंह को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। जब दौलत सिंह मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें जबरन वहीं बैठा दिया, घर जाने से रोका। बाद में पुष्पेंद्र ने किसी तरह परिवार को फोन कर पूरी घटना की सूचना दी।
इस हमले में लोकेंद्र और पुष्पेंद्र को गंभीर चोटें आईं और दोनों को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद राजेंद्र सिंह ने कुचामन थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से कुचामन सिटी. थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
कुचामन न्यूज: अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह- एकतरफा है परिसीमन प्रक्रिया