
कुचामन न्यूज: शहर में इन दिनों दिन के साथ-साथ रात की बढ़ती गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। रात के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

जबकि दिन में पारा 42 डिग्री के पार जा रहा है। बढ़ती गर्मी ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है।


हालांकि, अगले शनिवार तक कुचामन में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन गर्मी के प्रभाव से राहत नहीं मिल पाएगी।
प्रशासन सतर्क, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुचामन प्रशासन ने शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। अधीक्षण अभियंता (डीडवाना-कुचामन) और अधोहस्ताक्षरकर्ता ने संयुक्त रूप से कुचामन शहर में चल रही पेयजल सप्लाई और पुनर्गठन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांचवा रोड पर स्थित 1200 किलोलीटर क्षमता वाले सीडब्ल्यूआर की हाइड्रोलिक टेस्टिंग की गई और पंप मशीनों की भी गहन जांच की गई।
मौके पर उपस्थित एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि आगामी 10 दिनों में कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि पांचवा रोड पंप हाउस से कुचामन के विभिन्न इलाकों में जल आपूर्ति शुरू की जा सके। इसके साथ ही लखजी का बास क्षेत्र के समरिया सागर जोन की जल आपूर्ति व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
मकराना और नावां क्षेत्र में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है।
इन इलाकों में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
नागौर में हीटवेव का कहर जारी, दिन-रात बढ़ा तापमान
नागौर में भी तेज गर्मी का सिलसिला जारी है। सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। आज सुबह गवर्नमेंट एग्रीकल्चर कॉलेज स्थित वेदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार की रात यह 21 डिग्री था। सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था। पिछले चार दिनों से आसमान एकदम साफ है, जिससे सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद हल्के बादल छाने की संभावना है।
कुचामन न्यूज: हार्डकोर बदमाश रिछपाल जाट को किया गिरफ्तार
कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल