Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर...

कुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज का ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहर में मंगलवार को हुई एक गंभीर घटना को लेकर सर्व समाज ने संयुक्त रूप से उपखंड अधिकारी (SDM) सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।

- विज्ञापन -image description

ज्ञापन में 15 अप्रैल 2025 की रात लगभग 11:40 बजे हुई घटना की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें नाबालिग बच्चों पर एक विशेष समुदाय के असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि यह हमला छिपा मोहल्ले में हुआ जहाँ हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए गंभीर मारपीट की, जबरन धर्म विशेष के नारे लगवाए और रात का फायदा उठाकर लूट व डकैती जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया। पीड़ित बच्चों के कपड़े उतारकर उनके साथ अमर्यादित हरकतें की गईं। जब परिजन उन्हें छुड़ाने पहुँचे तो उनके साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि छिपा मोहल्ले में रहने वाले परिवारों, खासकर बहन-बेटियों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। आये दिन उन्हें धमकियां दी जाती हैं और मकान खाली करने के लिए डराया जा रहा है। शहर की गलियों में दिन-रात घूमते हुए यह असामाजिक तत्व भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

इस पूरे प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने कुचामन सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसके बावजूद आरोप है कि हमले में शामिल कई आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को निरंतर धमकाया जा रहा है जिससे वे मानसिक रूप से भी परेशान हैं।

सर्व समाज ने SDM सुनील कुमार से यह मांग की है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में जमानत न दी जाए क्योंकि इससे उनके हौसले और बुलंद होंगे और शहर का सांप्रदायिक सौहार्द्र और भी अधिक खतरे में पड़ सकता है।

ज्ञापन के अंत में चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपियों को बिना ठोस कारण के जमानत दी जाती है तो इसके लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

पूरा मामला

दरअसल, 42 वर्षीय राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी चेजारों का मोहल्ला ने कुचामन पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र लोकेंद्र सिंह (15) भतीजा पुष्पेंद्र सिंह और रुद्र प्रताप सिंह मंगलवार रात करीब 11:40 बजे शादी समारोह में खाना खाकर घर लौट रहे थे। छीपा मोहल्ले की मस्जिद के पास महबूब की दुकान के सामने कुछ लोगों ने रास्ते में बाइक रोककर…पूरी खबर जानेंकुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद थाने में धरना

कुचामन न्यूज: अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: नालोट पंचायत से गांवों को हटाने का विरोध, मंत्री विजय सिंह के नाम ज्ञापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!