Wednesday, May 21, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण, पंप हाउस चालू करने के निर्देश

कुचामन में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण, पंप हाउस चालू करने के निर्देश

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: अधीक्षण अभियंता डीडवाना कुचामन और अधोहस्ताक्षरकर्ता ने आज कुचामन शहर में चल रही पेयजल सप्लाई व्यवस्था और पुनर्गठन योजना के तहत बनाए जा रहे पंप हाउस, सीडब्ल्यूआर, पाइप लाइन आदि कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया।

- विज्ञापन -image description

निरीक्षण के दौरान पांचवा रोड पर बने 1200 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर की हाइड्रोलिक टेस्टिंग की गई और पंप मशीनों की अच्छी तरह जांच की गई। मौके पर मौजूद एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए गए कि अगले 10 दिनों में यह काम पूरा कर लिया जाए ताकि पांचवा रोड पंप हाउस से कुचामन के अलग-अलग इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू की जा सके।

- विज्ञापन -image description
image description

इसके अलावा लखजी का बास इलाके के समरिया सागर जोन की जल आपूर्ति की भी जांच की गई। इस दौरान सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को गर्मियों में विभाग के नियमों के मुताबिक नियमित निरीक्षण करने और पूरे शहर में सही दबाव से पानी पहुंचाने के लिए कहा गया, ताकि अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली

कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!