Sunday, April 6, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में धूमधाम से मनाया जाएगा महावीर जन्म कल्याणक

कुचामन में धूमधाम से मनाया जाएगा महावीर जन्म कल्याणक

रक्तदान शिविर का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: सकल जैन समाज कुचामन सिटी की बैठक नागौरी नशियां सब्जी मंडी में जैन वीर मंडल के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसकी शुरुआत सामूहिक णमोकार मंत्र के जाप से की गई।

- विज्ञापन -image description

बैठक में अध्यक्ष सौभागमल गगवाल और सचिव सुभाष पहाड़िया ने जानकारी दी कि “जीवो और जीने दो” के संदेशवाहक वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव इस वर्ष भी 10 अप्रैल को पारंपरिक उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

- विज्ञापन -image description
image description

महोत्सव की पूर्व संध्या पर 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड पर दीप प्रज्ज्वलन कर आरती और भक्ति संगीत का आयोजन किया जाएगा। मुख्य आयोजन दिवस 10 अप्रैल को प्रातः सभी जिनालयों में जलाभिषेक शांतिधारा और पूजा विधान संपन्न होंगे। सुबह 9 बजे नागौरी मंदिर पुरानी धान मंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पलटन गेट गोल प्याऊ सब्जी मंडी महावीर चौक (जहां झंडारोहण होगा) पुराने बस स्टैंड अम्बेडकर सर्किल डीडवाना रोड अहिंसा सर्किल होते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। वहां पाण्डुशिला पर भगवान महावीर का कलशाभिषेक शांतिधारा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात यात्रा वापस नागौरी मंदिर पहुंचेगी।

दोपहर 4 बजे भगवान जी की रथयात्रा पलटन गेट से रवाना होकर पुराना बस स्टैंड अम्बेडकर सर्किल जैन भवन आथूना दरवाजा होते हुए मंदिर वापस लौटेगी जहां जी को पुनः वेदी पर विराजमान किया जाएगा। संध्या में नागौरी मंदिर में पंचपरमेष्ठी व भगवान महावीर की संगीतमय भव्य आरती का आयोजन होगा। आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु पुरुषों से सफेद व महिलाओं से केसरिया वस्त्र पहनने की अपील की गई है।

- Advertisement - Physics Wallah

इससे पूर्व 6 अप्रैल को नववर्ष रामनवमी महावीर जन्म कल्याणक वीर हनुमान जयंती व अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान जैन सभा जयपुर व  जैन वीर मंडल कुचामन द्वारा स्व. भंवरीदेवी व स्व.  भंवरलाल जी डोसी परिवार के सोजन्य से सर्व समाज के सहयोग से जे. डी. जैन इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल पलटन गेट पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के संयोजक अशोक अजमेरा व सचिन गगवाल ने समाज से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।

इसके साथ ही लालचंद पांड्या की स्मृति में जैन समाज की बहुउपयोगी परिवार सूची व मोबाइल निर्देशिका का निर्माण प्रमोद कुमार अंकित व पुलकित पांड्या परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसे समाज में जल्द ही वितरित किया जाएगा। दोनों सोजन्यकर्ता परिवारों का समाज की ओर से साधुवाद कर आभार व्यक्त किया गया।

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली

कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!