
कुचामन न्यूज: नगर के डंपिंग यार्ड, वार्डों में रखे कचरा पात्र एवं मुख्य हाईवे पर स्थित वैवाहिक भवनों से पॉलीथीन में डाले जा रहे कचरे से उत्पन्न हालात किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं।

मंगलवार को नगर में गोवंश की दुर्दशा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी कुचामन को एक ज्ञापन सौंपा गया।


गौसेवक रवि भार्गव ने बताया कि पॉलिथीन न केवल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह नगर परिषद द्वारा एकत्र किए गए कचरे में बड़ी मात्रा में मौजूद रहता है जिससे निराश्रित गोवंश की मौतें हो रही हैं। घरों से पॉलिथीन में फेंकी गई खाद्य सामग्री इन बेजुबानों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रही है। यह न केवल प्रशासन की लापरवाही है बल्कि समाज की असंवेदनशीलता को भी उजागर करता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि डंपिंग यार्ड के चारों ओर मजबूत जाली लगाई जाए ताकि निराश्रित गोवंश वहां पहुंचकर पॉलिथीन युक्त कचरा न खा सके। साथ ही स्थानीय गौशाला में नंदी शाला की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित करने की भी मांग की गई।
रवि भार्गव ने बताया कि सरकार की ओर से गौशालाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। बावजूद इसके आज तक कुचामन में नंदी शाला की स्थापना नहीं हो पाई है।
उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे। नगरवासियों और प्रशासन दोनों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे मिलकर गोवंश की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
कुचामन न्यूज: नालोट पंचायत से गांवों को हटाने का विरोध, मंत्री विजय सिंह के नाम ज्ञापन
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास तक