
कुचामन सिटी, सहित पूरे राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शुक्रवार दोपहर करीब कुचामन में तेज आंधी चली, जिसके बाद से बादलों ने डेरा जमा लिया है।

कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। फिलहाल शहर में तेज आंधी के साथ बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है।


मौसम में इस बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था, वहीं अब यह घटकर 37 डिग्री तक आ गया है। अनुमान है कि रात तक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस समय हवा की गति 23 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई है।
मकराना और नावां क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है। दोनों जगहों पर तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है। आंधी के साथ बादलों की आवाजाही जारी है।
मौसम विभाग ने 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर और हनुमानगढ़ में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पूरे राजस्थान के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इस सिस्टम का प्रभाव 12 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बाद फिर से गर्मी तेज होने के आसार हैं।
कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी
कुचामन न्यूज: नावां में गांजे के अवैध व्यापारी को कुचामन एडीजे कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा