
कुचामन न्यूज: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के शातिर गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कुचामन समेत राजस्थान के कई इलाकों में व्यापारियों को मिली धमकियों के मामलों से जुड़ी हुई है।

टोनी विदेश में बैठकर गैंग के लिए धमकी भरे कॉल्स अरेंज करता था और फिरौती वसूलने में अहम भूमिका निभा रहा था।


दुबई में पकड़ा गया, शुक्रवार को जयपुर लाया जाएगा
आदित्य जैन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस की टीम उसे शुक्रवार (4 अप्रैल) को जयपुर लेकर पहुंचेगी। पुलिस के अनुसार, वह लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के निर्देश पर काम कर रहा था और राजस्थान के कई व्यापारियों को धमकाने में उसका सीधा हाथ था।
इंटरपोल नोटिस के जरिए हुई गिरफ्तारी
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम लंबे समय से टोनी के पीछे लगी हुई थी। हर बार जब राजस्थान में व्यापारियों को धमकी भरे कॉल्स आते थे, उनकी जांच में आदित्य जैन का नाम सामने आता था।
इसी वजह से डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया गया। इसके बाद, एएसपी सिद्धांत शर्मा, सीआई सुनील जांगिड़, सीआई मनीष शर्मा और सीआई रविंद्र प्रताप की टीम ने उसे यूएई में ट्रेस किया।
सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया, जिसके आधार पर वहां की पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
कुचामन सिटी का रहने वाला है आरोपी
आदित्य जैन उर्फ टोनी कुचामन सिटी का निवासी है। उसके पिता का किराना कारोबार है और वह परिवार की इकलौती संतान है। लेकिन उसने अपराध की दुनिया में कदम रखते हुए लॉरेंस गैंग के लिए काम करना शुरू कर दिया।
कुचामन के व्यापारियों को धमकी भरे कॉल्स और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के मामले में भी आदित्य जैन उर्फ टोनी का नाम सामने आया था। यह फिरौती रोहित गोदारा की ओर से मांगी गई थी, जिसे लॉरेंस गैंग के बड़े ऑपरेटर्स में गिना जाता है।
जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 9:30 बजे गैंगस्टर आदित्य जैन को नागौर पुलिस टीम अपने साथ ले गई। रवाना किए जाने से पहले उसे करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रोककर रखा गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसे उसके गृह नगर कुचामन ले जाया जाएगा या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, आदित्य जैन से कुचामन के व्यापारियों को मिली धमकियों और नागौर क्षेत्र में लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
आदित्य कई वर्षों से गैंग के लिए कार्यरत था और फिरौती, गोलीबारी तथा धमकी देने जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज़: फिरौती की रकम न मिलने पर फिर आया लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का कॉल
कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध