
कुचामन न्यूज: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल आज कुचामन नगर परिषद सभागार में पहुंचे।

जहां उन्होंने डीडवाना-कुचामन एवं नागौर जिले के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।


बैठक में जलदाय मंत्री ने दोनों जिलों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की जलापूर्ति समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए समयबद्ध और प्रभावी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक जाकिर हुसैन, मकराना प्रधान सुनीता भींचर, पूर्व विधायक परबतसर मानसिंह किनसरिया, जिला कलक्टर पुखराज सेन, सुनीता रांदड, जितेंद्र सिंह जोधा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आने वाले समय में योजनाओं को और गति देने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
कुचामन में एटीएस आईजी बोले- गैंगस्टर आदित्य से पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद