
कुचामन न्यूज: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के ईनामी हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रिछपाल जाट (37) पुत्र नारायणराम निवासी हिराणी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह कार्रवाई डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (RPS) एवं वृताधिकारी कुचामन अरविन्द विश्नोई के निकट पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी सतपाल सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई।



दरअसल, पुलिस को 4 अप्रैल 2025 को गोपनीय सूचना मिली कि वांछित अपराधी रिछपाल राणासर और मौलासर के बीच एक शराब ठेके पर मौजूद है। इस पर थानाधिकारी सतपाल सिंह मय पुलिस टीम के तत्काल रवाना हुए और दबिश दी। पुलिस की भनक लगते ही रिछपाल वहां से फरार हो गया और पांचवा, चितावा व कुकनवाली की दिशा में भाग निकला। पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इण्डाली मोड़ पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को देखा और उनका पीछा किया।
पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर एक पहाड़ी की ओर भाग गया। गहन तलाशी अभियान में पुलिस ने उसे नशे की हालत में घायल अवस्था में पकड़ लिया। बाद में उसकी पहचान रिछपाल पुत्र नारायणराम के रूप में हुई। उसे प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय कुचामन लाया गया। 6 अप्रैल 2025 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि गिरफ्तार अपराधी रिछपाल पुलिस थाना कुचामनसिटी के अंतर्गत थार गाड़ी लूटने के बाद उसे लौटाने के बदले फिरौती मांगने के प्रकरण तथा हाल ही में हरियाणा साइबर पुलिस पर हुए हमले के दर्ज मामलों में वांछित था।
उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। अपराधी के विरुद्ध 41 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वह कुचामन क्षेत्र का एक कुख्यात नाम रहा है।
इस कार्रवाई में शामिल टीम सदस्य
इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में पुलिस थाना कुचामनसिटी के थानाधिकारी सतपाल सिंह पु.नि. का नेतृत्व प्रमुख रहा।
टीम में हैड कांस्टेबल के रूप में प्रेम प्रकाश (प्रभारी साइबर सैल डीडवाना), गजेन्द्र सिंह, रोहिताश शामिल रहे। वहीं कांस्टेबल के रूप में छोटूराम, ताराचन्द (साइबर सैल डीडवाना), भंवरलाल, बनवारीलाल एवं लाल सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने समन्वय के साथ कार्य करते हुए हार्डकोर अपराधी की गिरफ्तारी को संभव बनाया।
जनहित में अपील
यदि आप या आपका कोई परिचित हार्डकोर अपराधी रिछपाल की आपराधिक गतिविधियों से किसी भी प्रकार से पीड़ित रहा है, तो कृपया निःसंकोच एवं पूर्णतः भयमुक्त होकर अपनी शिकायत निकटतम पुलिस थाने में दर्ज कराएं। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी एवं आपकी शिकायत पर उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
संपर्क करें:
SHO, पुलिस थाना कुचामनसिटी – 9530413729
कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल