
कुचामन न्यूज: मां शाकंभरी सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत विशाल रात्रि जागरण का आयोजन शनिवार अष्टमी को किया जाएगा।



इस आयोजन में शंभू सिंह एंड पार्टी (रूपपूरा), वैष्णव ग्रुप (खारिया) और जय साहब एंड पार्टी (कुचामन) द्वारा भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
शनिवार रात्रि जागरण के बाद 6 अप्रैल रविवार (नवमी) को प्रातः 9:15 बजे से यज्ञ का शुभारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति 12:15 बजे की जाएगी। इसके उपरांत अष्टमी की मां की महा आरती होगी। महा आरती के बाद कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छोटी कन्याओं को मां का स्वरूप मानकर पूजन किया जाएगा और उन्हें रुचिकर व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। कन्याओं को आकर्षक भेंट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा।
नवमी की संध्या को नवरात्रि समापन आरती का आयोजन शाम 7:15 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु उपस्थित होंगे। अष्टमी की संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब जाता है।
मकराना न्यूज: अपहरण कर प्रताड़ित करने वाले 3 दोषियों को 7-7 साल की सजा
कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध
कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर