
कुचामन न्यूज: सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।


कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी ने महात्मा फुले के जीवनवृत्त, उनके विचारों व सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा, समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक समानता के क्षेत्र में फुले के योगदान की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, तहसील अध्यक्ष मिठ्ठुलाल माली (सैनी) सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और महापुरुष को नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने महात्मा फुले के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कुचामन न्यूज: गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास तक
कुचामन में आंधी के साथ बारिश, राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा