
कुचामन न्यूज: कुचामन सिटी थाना पुलिस और मध्यप्रदेश की भोपाल साईबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज 4 अप्रैल 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचन्द खारिया (RPS) तथा वृताधिकारी कुचामनसिटी अरविन्द विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में की गई।


दरअसल, साईबर ठगी के गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुरेश दादरवाल (28 वर्ष) पुत्र रामदेव कुमावत निवासी रामनगर (खारिया) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना साईबर एवं उच्च तकनीकी भोपाल (मध्यप्रदेश) के पुलिस निरीक्षक शिवांशु मालवीय पुलिसबल के साथ आरोपी की तलाश हेतु कुचामन सिटी पहुंचे थे। आरोपी की सकूनत पर दबिश के लिए थाना कुचामनसिटी से एएसआई मदनलाल मय जाप्ता मौके पर भेजे गए।
जब पुलिस टीम आरोपी सुरेश के निवास स्थान पर पहुंची, तो उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और मकान की छत पर चढ़कर लोहे की टीनों पर कूद गया। परंतु सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर उसे काबू कर लिया।
सुरेश साईबर ठगी के एक मामले में मध्यप्रदेश साईबर पुलिस का वांछित अपराधी था, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात भोपाल ले जाया गया है।
इस कार्रवाई में एएसआई मदनलाल, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, भंवरलाल, पुलिस निरीक्षक शिवांशु मालवीय (भोपाल) व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध