Sunday, April 13, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कुचामन न्यूज: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: डीडवाना रोड स्थित भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में जैन वीर मंडल के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

जीओ और जीने दो सूत्र के प्रतिपादक, अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।

प्रातः 7 बजे सभी जिनालयों में अभिषेक, शांतिधारा व पूजन संपन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम डीडवाना रोड स्थित मंदिर में आयोजित हुआ, जहां जिले की सबसे बड़ी पद्मासन सवा सात फीट की भगवान महावीर की प्रतिमा का 65 श्रद्धालुओं एवं बच्चों द्वारा कलशाभिषेक व शांतिधारा कर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

ध्वजारोहण व शोभायात्रा का आयोजन

नागौरी मंदिर अध्यक्ष विनोद झांझरी ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे नागौरी मंदिरजी से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इसमें श्री जिनेश्वरदास दिगम्बर जैन विद्यालय ट्रस्ट पलटन गेट व दिगम्बर जैन स्कूल घाटी कुआं के विद्यार्थी जैन ध्वज व भगवान महावीर के संदेशों वाले बैनरों के साथ जयकारे लगाते हुए सबसे आगे चल रहे थे।

शोभायात्रा धान मंडी से प्रारंभ होकर नई नसियां, महावीर चौक होते हुए निकली, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, परबतसर व कुचामन की बेटी महिमा जैन, प्रवर्तन निरीक्षक जोधपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

विशिष्ट अतिथियों का स्वागत

महावीर चौक पर जिनेन्द्र जैन व महिमा जैन का जयकुमार पहाड़िया, विनोद झांझरी, सौभागमल गंगवाल, सुभाष पहाड़िया, अशोक जैन, सुभाष जैन व समाजजनों द्वारा मालाएं पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल, डीडवाना रोड, अहिंसा सर्किल होते हुए महावीर उद्यान पहुंची, जहां पांडुशिला पर भगवान महावीर का कलशाभिषेक व शांतिधारा की गई। इसके पुण्यार्जक नवीनकुमार अनिलकुमार काला (प्रेमपुरा वाले) रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण

पंडित अजयकुमार जैन के सान्निध्य में पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कमलकुमार कैलाशचंद, निर्मलकुमार पांड्या परिवार द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए। उसके पश्चात जुलूस आथूणा दरवाजा होते हुए नागौरी मंदिर पहुंचा।

रथ यात्रा व दीप आराधना

सुभाष पहाड़िया ने बताया कि दोपहर 4 बजे भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें सारथी की भूमिका वीरेंद्रकुमार व सौरभकुमार पहाड़िया परिवार ने निभाई। भगवान के खजांची बनने का सौभाग्य अनिलकुमार पंकजकुमार डोसी परिवार को मिला।

रथयात्रा में पाठशाला के बच्चों द्वारा भगवान महावीर के पंच कल्याणक की आकर्षक झांकियां सजाई गई, जिनकी सभी ने सराहना की। रथयात्रा पुरानी धान मंडी से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल प्याऊ, अंबेडकर सर्किल, जैन भवन होते हुए पुनः नागौरी मंदिर पहुंची।

रात्रि 7 बजे नागौरी मंदिर में वर्धमान स्तोत्र के 64 ऋद्धियों के दीप जलाकर आरती व आराधना की गई। इससे पूर्व संध्या पर भी अहिंसा सर्किल, डीडवाना रोड पर दीप प्रज्ज्वलन व मंदिर में वर्धमान स्तोत्र के 64 ऋद्धियों की दीप आराधना की गई।

समाज व संस्थाओं का सहयोग

देवेंद्र पहाड़िया के अनुसार भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल, वैश्य महासंगठन, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सम्पूर्ण आयोजन में समाज का उत्कृष्ट सहयोग रहा।

कुचामन में आंधी के साथ बारिश, राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि

कुचामन न्यूज: गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास तक

कुचामन न्यूज: हार्डकोर बदमाश रिछपाल जाट को किया गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!