
कुचामन न्यूज: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर परिषद कुचामन सिटी में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह राठौड़ ने कुचामन नगर परिषद एवं नावां तहसील में चल रहे परिसीमन कार्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में एकतरफा निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के समर्थकों में असंतोष फैल रहा है।


अनिल सिंह राठौड़ ने कहा कि नावां तहसील में कुल 63 पंचायतें हैं जिनमें से प्रत्येक 18 पंचायतों पर एक पंचायत समिति का प्रावधान किया गया है। राठौड़ ने मांग की है कि इस व्यवस्था को वर्तमान परिसीमन में भी शामिल किया जाए। उनका मानना है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत होगा।
राठौड़ ने चिंता जताई कि वर्तमान में जो कार्यवाही की जा रही है वह एकतरफा है और इससे कुचामन नगर परिषद बोर्ड एवं नावां तहसील में भाजपा पार्टी की छवि और व्यापक जनहित प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कुचामन उपखंड अधिकारी एवं जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन को पाबंद किया जाए कि वे परिसीमन की प्रक्रिया को कुचामन नगर परिषद एवं नावां सिटी के आयुक्त और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से संपन्न करवाएं। ताकि जनहित में परिसीमन का मूल उद्देश्य पूरा हो सके।
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा
कुचामन में जिला मुख्यालय व न्यायालय की मांग पर कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल को ज्ञापन सौंपा