Saturday, May 24, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: नावां में गांजे के अवैध व्यापारी को कुचामन एडीजे कोर्ट...

कुचामन न्यूज: नावां में गांजे के अवैध व्यापारी को कुचामन एडीजे कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: गांजा तस्करी के एक लंबे समय से चल रहे मामले में आज कुचामन सिटी की अपर सेशन न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया।

- विज्ञापन -image description

न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सुंदरलाल खारोल ने आरोपी शरीफ मोहम्मद उर्फ बाबू खां निवासी नांवा को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास और एक लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा नहीं करने की स्थिति में आरोपी को अतिरिक्त 2 वर्ष का कारावास भुगतना होगा।

- विज्ञापन -image description
image description

अपर लोक अभियोजक मनीष शर्मा ने बताया कि यह मामला 19 जनवरी 2011 का है, जब वृताधिकारी निर्मल शर्मा एवं पुलिस निरीक्षक (SOG) महिपाल चौधरी की तहरीर पर थाना नांवा को सूचना दी गई थी कि शरीफ मोहम्मद उर्फ बाबू खां गांजा तस्करी में लिप्त है और उसके घर पर अवैध गांजा मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी नांवा ने शरीफ के निवास पर दबिश दी, जहां से 8 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में शरीफ मोहम्मद ने बताया कि उसने यह गांजा बाबूलाल नाथ, निवासी भोसाणा, लोसल जिला सीकर से खरीदा था और यह गांजा वह रमेश पुत्र छत्रगोपाल निवासी अजमेर को बेचता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान पूर्ण कर अभियुक्त शरीफ मोहम्मद के विरुद्ध धारा 8/20(ख) एवं अन्य दो अभियुक्तों रमेश और बाबूलाल नाथ के विरुद्ध धारा 8/29 के तहत आरोप पत्र मेड़ता सेशन न्यायालय में प्रस्तुत किया।

- Advertisement -ishan

बाद में यह मामला क्रमशः अपर सेशन न्यायालय परबतसर और फिर कुचामन सिटी न्यायालय में स्थानांतरित हुआ। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 17 गवाहों के बयान करवाए गए एवं 46 दस्तावेज न्यायालय में प्रदर्शित किए गए।

मामले की विस्तृत बहस और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने शरीफ मोहम्मद को दोषी मानते हुए उसे कठोर दंड सुनाया। अन्य आरोपियों बाबूलाल नाथ और रमेश के विरुद्ध कार्यवाही अभी न्यायिक प्रक्रिया में है।

कुचामन न्यूज: हार्डकोर बदमाश रिछपाल जाट को किया गिरफ्तार

कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!