
कुचामन न्यूज: पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत नालोट से भींचरों का बास, विजयकलां व श्यामपुरा को हटाकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत लाम्बा में शामिल किए जाने के निर्णय पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है।

उन्होंने राज्य के राजस्व, सैनिक कल्याण एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इन गांवों को नालोट पंचायत से ही जुड़े रहने दिया जाए।


ग्रामीणों ने कहा कि नालोट पंचायत से उनका भौगोलिक और सामाजिक जुड़ाव है जो बहुत सुगम और पहुंच में है। जबकि लाम्बा पंचायत के रास्ते में अरावली पर्वतमाला आ जाती है जिससे आमजन के लिए बड़ी बाधा उत्पन्न होती है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान ग्राम पंचायत तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं है लेकिन प्रस्तावित पंचायत में जोड़ने पर कार्यालयों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। नालोट तक आने के लिए गांवों से कई आम रास्ते हैं लेकिन लाम्बा के लिए एकमात्र लंबा रास्ता ही बचता है जो काफी असुविधाजनक है।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा और कॉपरेटिव सोसायटी जैसी सुविधाएं सुलभ हैं जबकि प्रस्तावित पंचायत में इनसे वंचित रहना पड़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों गांवों के निवासियों का भावनात्मक जुड़ाव ग्राम पंचायत नालोट से है और हम सभी वर्तमान पंचायत में ही जुड़े रहना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने आग्रह किया कि आम जन की भावनाओं और व्यावहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके गांवों को नालोट पंचायत में ही बनाए रखा जाए।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास तक
कुचामन न्यूज: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पिलाई आयरन की दवा