
कुचामन न्यूज: आजडोली से शुरू हुई पैदल यात्रा अब कुचामन सिटी पहुंच चुकी है। इस यात्रा का उद्देश्य गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिलवाना है।

पैदल यात्रा में दशरथ जांगिड़, मोनू सिंह, शक्ति सिंह, विकास सिंह, मोहन सिंह, रामनिवास सहित अनेक गौभक्त शामिल हैं, जो जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास तक यह यात्रा कर रहे हैं।


गौभक्तों का कहना है कि गौमाता सनातन संस्कृति की जननी हैं और उन्हें राज्यमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर सभी गौभक्त पूरे समर्पण के साथ यात्रा में जुटे हुए हैं।
कुचामन सिटी में आज कामधेनु सेना सचिव व गौभक्त अंकित शर्मा कुकनवाली द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने जयपुर तक यात्रा में साथ देने का वादा किया और पूरी टीम को मजबूती प्रदान की।
इस दौरान कुचामन सिटी. से मोनी दास बाबा, अंकित शर्मा कुकनवाली, रवि भार्गव, चैनसुख गुर्जर, रामनिवास, खेताराम सिसोदिया, अजय सिंह राठौड़, धर्माराम कुमावत, राघवेंद्र सिंह, हीरो भुनी, पवन, किशन, विनय, रमन, रविन्द्र, सोनू सिंह, बलवीर, निखिल योगी, अक्षय दाधीच, राजेंद्र कुमावत, सोहन सिंह, अजय सिंह, दीपेंद्र सिंह राठौड़, शिवपाल, करण सिंह, देवी सिंह राठौड़, केशव गट्टाणी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कुचामन में आंधी के साथ बारिश, राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा
कुचामन में एटीएस आईजी बोले- गैंगस्टर आदित्य से पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद