Sunday, April 13, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का...

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार

इलियास खान दुबई में गैंग को देता था सुरक्षित ठिकाने

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नजदीकी आदित्य जैन उर्फ टोनी से पूछताछ में सामने आए अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह सीकर से एक शातिर सहयोगी इलियास खान को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

इलियास खान पुत्र हाकम अली, निवासी रामगढ़ (सीकर) पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहा था और वहीं से रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था। आरोपी न केवल गैंग के लिए राजस्थान के व्यापारियों की जानकारी एकत्र करता था, बल्कि उनके नाम और मोबाइल नंबर भी सीधे गैंग के आकाओं तक पहुंचाता था।

- विज्ञापन -image description
image description

दुबई में बना रखा था सेफ हाउस, पुलिस कार्ड का करता था दुरुपयोग

पुलिस जांच में सामने आया कि इलियास शारजाह के मुसादात पुलिस स्टेशन (सेंट्रल जेल) में स्टोर कीपर के तौर पर काम कर चुका है। इस पद का फायदा उठाकर उसने रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण जैसे गैंग के अहम सदस्यों को दुबई में ठहरने के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराए।

पुलिस आईडी कार्ड का गलत इस्तेमाल करने के चलते दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था, और वह जकरिया इलाके में दर्ज एक मामले में जेल भी जा चुका है।

- Advertisement - Physics Wallah

हवाला से चल रही थी लग्जरी लाइफ

इलियास हवाला नेटवर्क के जरिए मोटी रकम दुबई पहुंचाकर वहां ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा था। रोला मॉल इलाके में उसका प्रमुख ठिकाना था, जहां हरियाणा और पंजाब के कई अन्य बदमाशों को भी उसने रुकवाया।

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही उसे AGTF की दुबई में सक्रियता की भनक लगी, उसने वीरेंद्र चारण को समय रहते अलर्ट कर वहां से फरार करवा दिया।

कुचामन न्यूज: टोनी की पूछताछ में सामने आया नाम

4 अप्रैल को जयपुर लाई गई टोनी की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में इलियास का नाम सामने आया। टोनी ने खुलासा किया कि राजस्थान के व्यापारियों से वसूली के लिए इलियास ही उन्हें टारगेट की जानकारी देता था। जयपुर के व्यापारी सलीम खान की रेकी भी खुद इलियास ने सीकर और जयपुर में की थी। सोशल मीडिया के जरिए उसका नंबर वीरेंद्र चारण को भेजा गया और कहा गया-“मोटी रकम मिलेगी, अच्छा शिकार है।”

इतना ही नहीं, लेनदेन में बिचौलिया बनने की पेशकश भी खुद इलियास ने की थी और हवाला से पैसा भारत भेजने का जिम्मा भी लिया था। जैसे ही उसके भारत आने की जानकारी मिली, AGTF टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीकर में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!