
कुचामन न्यूज: दुबई से लाया गया वांछित गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को रविवार को फिर से कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 11 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

इससे पहले 6 अप्रैल को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, लेकिन अब पुलिस को उससे गहन पूछताछ का अवसर मिला है।


आदित्य जैन राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था, लेकिन उसका सीधा ऑपरेशनल संबंध गैंगस्टर रोहित गोदारा से था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित गोदारा ही आदित्य जैन को निर्देश देता था और आदित्य उसकी टीम में एक प्रमुख तकनीकी व लॉजिस्टिक सहयोगी के रूप में काम करता था। नवंबर 2024 में कुचामन के व्यापारियों को जो फिरौती भरी धमकी कॉल्स इंटरनेशनल नंबरों से आई थीं, वे कॉल्स आदित्य जैन की तकनीकी सहायता और प्लानिंग से ही की गई थीं। कॉलिंग प्लेटफॉर्म, सुरक्षित आईपी नेटवर्क और व्यापारियों की निजी जानकारी आदित्य ही जुटाकर रोहित गोदारा के नेटवर्क को देता था, ताकि ट्रेसिंग संभव न हो।
अब पुलिस आदित्य से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कुचामन के अलावा अन्य शहरों में भी उसने किन-किन स्थानीय सहयोगियों से जानकारी जुटाई और कौन लोग उसके संपर्क में थे जो अमीर लोगों की गतिविधियों और लोकेशन की जानकारी उसे मुहैया कराते थे। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि रोहित गोदारा से सीधे संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं, जो अभी फरार हैं और भारत या विदेश में कहां छिपे हो सकते हैं।
पुलिस यह भी मान रही है कि आदित्य से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा सिंडिकेट के पूरे ऑपरेशन, भर्ती नेटवर्क और सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को जोड़े जाने के तरीकों पर अहम जानकारियां मिल सकती हैं। यह रिमांड अवधि पुलिस के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मामले से जुड़ी अन्य खबरें—
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल
कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार