
कुचामन न्यूज: गुमशुदा नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान खुशी-IX चलाया जा रहा है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) ने की।


बैठक में जिले के विभिन्न थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी कर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाना था। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों व एनजीओ प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि वे अपने आसपास किसी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे, फैक्ट्री या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई नाबालिग बच्चा लावारिस अवस्था में दिखे या किसी प्रकार के श्रम कार्य में संलिप्त हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में सूचना दें ताकि समय रहते उन बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।
इस अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
कुचामन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई, साइबर ठगी की राशि परिवादी को वापस दिलाई
कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध
कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी