
कुचामन न्यूज: दुबई से भारत लाए गए वांछित अपराधी आदित्य जैन उर्फ टोनी को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुचामन के एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया।

जयपुर से विशेष सुरक्षा में लाए गए आदित्य को कोर्ट में प्रस्तुत करने से पहले पुलिस थाने और अस्पताल में कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं।


कोर्ट में पेशी के दौरान आदित्य जैन का अंदाज़ बेहद चौंकाने वाला रहा। ब्लैक टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए, लंबे बाल, आंखों में घूरती नजरें और चेहरे पर हल्की मुस्कान उसका अंदाज़ किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं था।
चेहरे पर न डर था, न तनाव। पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद वह पूरी तरह बेपरवाह दिखा।
पेशी के दौरान कुचामन कोर्ट परिसर को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जयपुर और कुचामन पुलिस के अलावा चितावा थाना स्टाफ भी सुरक्षा में तैनात रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया और आम लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखा गया।
कोर्ट ने आदित्य जैन को मुकदमा संख्या 401 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं, मुकदमा संख्या 403 में प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तारी की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर कोर्ट ने आरोपी को उसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं।
कोर्ट में पेश करने से पहले जयपुर पुलिस सुबह उसे कुचामन थाने लाई, जहां प्रारंभिक पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया और फिर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
अब पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की परतें खोलने की तैयारी में है। आदित्य जैन को 4 अप्रैल को राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर दुबई से गिरफ्तार किया था। भारत लाकर उससे पूछताछ की गई और फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया गया।
दुबई से फिरौती कॉल करवाता था आदित्य जैन
कुचामन सिटी में नवंबर 2024 के अंत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 5 व्यापारियों से 2 से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। यह कॉल्स 29 और 30 नवंबर को विदेशी नंबरों से वॉट्सऐप पर की गईं और खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकियां दी गईं। जांच में सामने आया कि यह कॉल्स दुबई में बैठे आदित्य जैन द्वारा की गई थीं।
कौन है आदित्य जैन?
- जेल में रहते हुए लॉरेंस गैंग से जुड़ा।
- दो बच्चों की मां के साथ दुबई भाग गया।
- उस पर 7 गंभीर आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
- सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कों को गैंग में शामिल करता था।
26 वर्षीय आदित्य जैन उर्फ टोनी पुत्र जाम्बू कुमार जैन राजस्थान के कुचामन शहर का रहने वाला है।
आदित्य जैन पर अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, अवैध हथियार, फर्जी पहचान और जेल में बंद अपराधियों को मोबाइल सप्लाई करवाने जैसे सात संगीन मामले दर्ज हैं।
आदित्य जैन एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक जिसने अपनी पढ़ाई-लिखाई और पारिवारिक माहौल को पीछे छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा।
शुरुआती दौर में उसका एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध बन गया। जो दो बच्चों की मां थी और जिसका पति मस्क़त (ओमान) में काम करता था। जब रिश्ते की भनक परिवार को लगी तो उन्होंने सख्त पाबंदियां लगा दीं। बाद में महिला के पति ने उसे मस्क़त बुला लिया, लेकिन आदित्य उससे मिलने के लिए दुबई तक जा पहुंचा। हालांकि मस्क़त का वीजा न मिलने के कारण वहीं रुक गया।
यह जानकारी महिला और उसके पति को मिल गई, जिससे तंग आकर नवंबर 2017 में महिला ने….पूरी खबर जानें–कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: मध्यप्रदेश में साइबर ठगी का आरोपी खारिया से गिरफ्तार