
कुचामन न्यूज: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुचामन ब्लॉक में संचालित किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) योजना के बारे में किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिजोट ग्राम पंचायत के किसान सभागार में हुआ।


एफपीओ मैनेजर श्रवण राम मावलिया ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित एफपीओ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एफपीओ का उद्देश्य है कि किसानों को समूह बनाकर कृषि आदान थोक में खरीदना तथा किसानों के उत्पाद को खुदरा दर में बेचना ताकि किसानों की लागत में कमी आ सके एवं बचत में बढ़ोतरी हो इसकी तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों के उत्पादों को बाजार तक पहुंच बढ़ाने हेतु समय समय पर एफपीओ मेलो का अयोजन करवा रही है जिससे लोगों तक बिना किसी मिलावट के ग्राहक तक किसानों के उत्पादों की पहुंच हो।
एफपीओ के मध्यम से सरकार तूर, उड़द, मसूर एवं मक्का जैसी फसलों की 100 प्रतिशत MSP खरीद कर रही है एवं किसानों के उत्पादों के लिए प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना करना।
राजस्थान सरकार द्वारा 2025-26 के बजट में एफपीओ के 100 किसानों को इजरायल का भ्रमण करवाने की घोषणा की है तथा 5000 किसानों को अन्य राज्यों में भ्रमण करवाने की भी घोषणा की है।
जिससे किसानों को नई तकनीकियों की जानकारी ले सके एवं कृषि को आधुनिक एवं नई तकनीकी अपनाकर कृषि में बदलाव किया जा सके।
इस कार्यक्रम में उपसरपंच गिरधारी लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच नंदा राम, सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद, एफपीओ निदेशक पोकर राम, देवा राम प्रगतिशील एफपीओ किसान गणपत राम एवं आस पास के किसानों ने भाग लिया।
किसान ज्यादा से ज्यादा एफपीओ की सदस्यता लेकर समूह में कृषि गतिविधियों पर कार्य करेंगे तो किसानों को बिचौलियों से राहत मिलेगी एवं अपनी लागत में कमी कर सकेंगे तथा अपनी उपज का सही दाम प्राप्त कर सकेंगे।
किसानों को एफपीओ सदस्य बनने के लिए, दो हज़ार रुपए हिस्सा राशि के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमाबंदी, बैंक पासबुक एवम फोटो जमा करवाने पर सदस्यता ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में आस पास के प्रगतिशील किसान एवं महिला किसानो ने भाग लिया तथा इस योजना को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने पर जोर देने हेतु प्रयास करने की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार किया।
कुचामन न्यूज: प्रशासन नहीं दे पा रहा राजकीय अस्पताल में बिजली, अधिकारी बेखबर
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर