
कुचामन न्यूज: लॉयन्स क्लब कुचामन, फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं बरगद संरक्षण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गांव खारिया के रामपुरा रोड पर मूक प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु सीमेंट की टंकियां रखवाई गईं।

इस सेवा कार्य की शुरुआत ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, फाउंडेशन निदेशक नेतराम कुमावत, जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत, तुलसीराम कुमावत, विष्णु मोयल, पीराराम और पुसाराम ने टंकियों में पानी भरकर की।


लॉयन राम काबरा ने बताया कि जल सभी जीवों के लिए अमृत के समान है। मूक प्राणी अपनी आवश्यकता नहीं बता सकते, लेकिन गर्मी के मौसम में पानी के अभाव में उन्हें अत्यधिक कष्ट होता है। इसी पीड़ा को समझते हुए इस सेवा कार्य का आयोजन किया गया है।
जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत ने कहा कि पेड़-पौधों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं। पक्षी जहां परागण और बीजों के प्रसार में मदद करते हैं, वहीं पशु घास के मैदानों को बनाए रखने और बीजों के स्थानांतरण में सहायक होते हैं। ऐसे में इन प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण आवश्यक है।
नेताराम कुमावत ने जानकारी दी कि इन टंकियों की नियमित सफाई कर उनमें ताजा पानी भरा जाएगा, ताकि मूक प्राणियों को स्वच्छ जल उपलब्ध रह सके।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन सिटी में तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक बारिश
कुचामन न्यूज: राम जीवन काबरा रोग निदान केंद्र में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ