
मकराना न्यूज: ग्राम इंदोखा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण एक गरीब का झोपड़ा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

लकड़ी की बलियों और लोहे की चादर से बना यह आशियाना एक परिवार के रहने का सहारा था, लेकिन अब यह राख में तब्दील हो चुका है।


कुचामन न्यूज: बकाया विद्युत बिल वसूली के लिए विशेष अभियान
इस आग में घर का सारा सामान, कपड़े, बर्तन और नगदी भी जल गई, जिससे उनका परिवार बेघर और असहाय हो गया है।

मूल रूप से कोटा निवासी मदनलाल बंजारा मकराना उपखंड के इंदोखा गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मेहनत-मजदूरी करते थे। घटना के समय पूरा परिवार काम पर गया हुआ था। जब वे लौटे, तो उनका आशियाना जलकर खाक हो चुका था।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
मदनलाल बंजारा ने बताया कि उनके पास अब सिर्फ तन पर कपड़े बचे हैं। घर के साथ उनकी जमा पूंजी भी जलकर राख हो गई, जिससे अब उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
पीड़ित की स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से अपील है कि वे उनके परिवार की मदद के लिए आगे आएं, ताकि उन्हें फिर से बसने का सहारा मिल सके।
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विकास कार्यों को लेकर सरकार का जताया आभार