Friday, March 21, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज: ड्रग्स के नशे में भाई ने नाबालिग बहन से किया...

मकराना न्यूज: ड्रग्स के नशे में भाई ने नाबालिग बहन से किया रेप

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ड्रग्स की लत में डूबे बड़े भाई ने अपनी 15 साल की नाबालिग बहन के साथ रेप किया।

- विज्ञापन -image description

जब पीड़िता ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने बदनामी के डर से बेटी की हत्या की साजिश रच डाली। किसी तरह पीड़िता ने अपने जीजा को फोन कर मदद मांगी और पूरी घटना बताई।

- विज्ञापन -image description
image description

पीड़िता के कुचामन सिटी निवासी जीजा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2020 में उसकी शादी पीड़िता की बड़ी बहन से हुई थी। कुछ दिन पहले उसकी साली ने फोन कर रोते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई ड्रग्स का नशा करता है और 1 से 10 फरवरी के बीच उसने नशे की हालत में उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता ने जब माता-पिता को इसकी जानकारी दी तो पिता ने नशे में होने के कारण अनदेखी कर दी और मां ने बदनामी के डर से भाई का ही पक्ष लिया।

मां-बाप ने बेटी को मारने की साजिश रची

लड़की ने आगे बताया कि जब उसने घटना के बारे में बताया तो माता-पिता ने पढ़ाई छुड़वा दी और उसे घर में बंधक बना लिया। मारपीट कर डराया गया और धमकी दी गई कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने बताया कि उसने परिवार के लोगों की बातचीत सुनी, जिसमें उसे रिश्तेदारों के यहां गुजरात भेजकर हत्या करने की साजिश बनाई जा रही थी।

- Advertisement - Physics Wallah

साले से पूछताछ में कबूल लिया जुर्म

जीजा ने बताया कि उसने इस बारे में अपनी पत्नी को कुछ नहीं बताया और सीधे आरोपी साले को बुलाकर पूछा। आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उससे गलती हो गई और वह आगे से ऐसा नहीं करेगा।

जीजा ने इस घटना की सूचना मकराना थाने में दी। पुलिस आरोपी भाई और एक अन्य को थाने लेकर गई, लेकिन 2 दिन बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। इसके कुछ दिन बाद साली ने दोबारा फोन कर कहा कि मुझे बचा लो, वरना ये लोग मेरी हत्या कर देंगे।

वकील की मदद से पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

जीजा ने जयपुर हाईकोर्ट के एक वकील से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताई। वकील ने मकराना जाकर पुलिस अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने लड़की और उसकी मां को थाने बुलाया। थाने में पीड़िता ने बताया कि उसके भाई ने रेप किया है। बयान के आधार पर बुधवार रात 11 बजे पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

परिवार के सभी सदस्य मामले में संलिप्त

पीड़िता के परिवार में माता-पिता, बड़ी बहन और भाई हैं। माता-पिता ने बेटी का पक्ष लेने के बजाय बदनामी से बचने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली। इस पूरे मामले में परिवार के सभी सदस्य संदिग्ध हैं और पुलिस अब जांच में जुटी है।

कुचामन न्यूज: मां की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

कुचामन न्यूज: सीकर-कुचामन-अजमेर रेल रूट सर्वे की मांग

कुचामन न्यूज: नगर परिषद की लापरवाही से अंधेरे में रहेंगे कुचामनवासी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!