
डीडवाना न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले के टीबा बास गांव के रहने वाले युवक ने ऐसी बेरहमी दिखाई कि पूरा इलाका सन्न रह गया।

चेन्नई में हलवाई का काम कर रहे 20 वर्षीय रोहित ने किसी विवाद के बाद अपने पिता जगदीश की सोते समय मिठाई बनाने के औजार (पलटा) से 8-10 बार वार कर हत्या कर दी।


नावां न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
हैरान करने वाली बात यह थी कि हत्या के बाद उसने शव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और अपने परिचितों को भी भेज दिया। कल (रविवार) रात करीब 12 बजे उसने अपने चाचा को कॉल कर यह स्वीकार किया कि उसने अपने पिता को मार दिया है और कहा कि अब मम्मी को संभाल लो, मैं फ्लाइट से आकर अंतिम संस्कार में शामिल होऊंगा।
रोहित लंबे समय से बुरी आदतों में फंसा हुआ था और पैसों को लेकर अक्सर पिता से झगड़ता था। छह महीने पहले उसने अपनी मां मोहिनी देवी पर भी क्रिकेट बैट से हमला किया था, जिससे उनके सिर पर 23 टांके आए थे।
मौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की आशंका
इतना ही नहीं, उसने अपने छोटे भाई का अपहरण कर पिता से 25,000 रुपये भी वसूले थे और फिर बच्चे को घर के बाहर फेंककर भाग गया था। गांव में भी उसकी हरकतें खराब थीं, वह अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था, जिससे परिवार परेशान था। बेटे की इन हरकतों से परेशान होकर जगदीश उसे चेन्नई लेकर गए थे ताकि वह काम-धंधे में लग जाए, लेकिन वहां भी उसका रवैया नहीं बदला।
मौलासर न्यूज: सहेली के घर गई नाबालिग से गैंगरेप, पीड़िता ने बताएं नाम
इस खौफनाक हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जगदीश की पत्नी मोहिनी देवी अपने ढाई साल के छोटे बेटे के साथ गांव में रहती हैं। इधर, चेन्नई पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।