
डीडवाना न्यूज: शहर के रीको एरिया में जयपुर से डीडवाना जा रही लोक परिवहन बस और बाइक की बुधवार रात 8 बजे के करीब जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार खेमाराम (45) पुत्र रेखाराम, निवासी लुनोदा की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सभी 30 यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
हादसे के बाद मृतक खेमाराम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह घरेलू काम से डीडवाना गया था और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ उसे मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय
कुचामन न्यूज: डीडवाना को जिला मुख्यालय बनाने का विरोध
कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन