
कुचामन न्यूज: पुलिस ने ईंट और लोहे की सप्लाई का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को कोझीकोड (केरल) से गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए एक व्यापारी को अपने जाल में फंसाकर 48 लाख रुपये ठग लिए थे।


फर्जी प्रोफाइल से फंसाया
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ‘अमुक्ता चंद्रा उर्फ अमू’ नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई और फेसबुक पर एक व्यापारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क साधा। फिर कंस्ट्रक्शन सामग्री की आपूर्ति का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में बड़ी रकम जमा करवा ली।
दरअसल, घटना का खुलासा 10 मार्च 2025 को हुआ जब एक स्थानीय व्यापारी ने कुचामन सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यापारी ने बताया कि 3-4 महीने पहले फेसबुक पर अमुक्ता चंद्रा नामक लड़की से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
इसके बाद अमुक्ता ने कंस्ट्रक्शन सामग्री जैसे ईंट और लोहे की आपूर्ति का झांसा देकर व्यापारी को विश्वास में ले लिया। भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने व्यापारी से अलग-अलग खातों में 48 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और माल भेजने का झूठा वादा करते रहे।
काफी समय बीतने के बाद भी जब माल नहीं पहुंचा तो व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत कुचामन सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
बैंक खातों की जांच से मिला सुराग
प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी को सौंपी गई। जांच में व्यापारी और आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल और कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया।
जांच में पाया गया कि वंदना पी आर (47) पत्नी जोबिश कुमार निवासी थाना कसाबा (कोझीकोड) और श्रीजीत आर नायर (47) पुत्र राधाकृष्णन निवासी थाना टाउन (कोझीकोड) के यश बैंक (फरीदाबाद) खाते में पीड़ित की पत्नी के खाते से 27 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद यह राशि श्रीजीत के फेडरल बैंक खाते में ट्रांसफर कर चेक द्वारा विड्रॉल कर ली गई।
केरल से आरोपियों की गिरफ्तारी
तकनीकी सहायता और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस टीम कोझीकोड (केरल) पहुंची जहां से तीनों आरोपी श्रीजीत आर नायर, वंदना पी आर और बैंक से रुपए निकासी करने वाला मिथुन टी पी (35) पुत्र सुरेश आर निवासी थाना कलाई पन्येघरा कालीकट को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में नेमीचंद खारिया (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन और अरविंद विश्नोई वृताधिकारी कुचामन सिटी की सुपरविजन में की गई।
पुलिस टीम के सदस्य
थानाधिकारी सतपाल सिंह, हेड कांस्टेबल में रामदेव पुरी और गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल में नन्द कंवर, ताराचन्द, लाल सिंह और रविन्द्र सिंह शामिल थे।
आरोपियों से पूछताछ जारी है और ठगी की गई रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य मामलों की जांच भी जारी है।
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण