
कुचामन न्यूज: भारतीय संगीत सदन संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सर्वसमाज की महिलाओं की उपस्थिति में गणगौर श्रंगार पर्व 30 मार्च 2025, रविवार को आयोजित करने पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम संयोजक मुरारीलाल गौड़ ने बताया कि यह आयोजन सायं 7 बजे भारतीय संगीत सदन संस्थान के ऑडिटोरियम में होगा।


गणगौर 2025 प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ₹3100, उपविजेता प्रथम को ₹2100 व उपविजेता द्वितीय को ₹1100 नकद पुरस्कार, ताज पट्टीका व ट्रॉफी दी जाएगी। ईशर-गणगौर युगल में प्रथम विजेता को ₹2100, द्वितीय को ₹1100 व तृतीय विजेता को ₹500 नकद पुरस्कार व स्मृतिचिन्ह मिलेगा। गवरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ₹1500, द्वितीय को ₹1000 व तृतीय विजेता को ₹500 नकद पुरस्कार व ताज पट्टीका प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम स्थल पर 7:00 से 7:30 बजे तक पहुंचने वालों को कूपन दिए जाएंगे, जिनके माध्यम से लॉटरी सिस्टम से 5 महिलाओं को चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। सभागार में श्रृंगारित 10 महिलाओं को सरप्राइज पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी व संतोष चौधरी करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. पुलकित गुप्ता व साक्षी गुप्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. विजयकुमार गुप्ता, कल्पना गुप्ता व विनोदकुमार आचार्य होंगे।
मीटिंग में उमा गौड़, श्रीदेवी दीक्षित, कृष्णा मंत्री, हेमा गट्टानी, मृदुला कोठारी, बरखा जैन, जिम्मी जैन, संगीता पहाड़िया, मंजू करवा, संजू जैन, रेखा जैन, किरण अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, सरिता काबरा, मधु अग्रवाल, मिंटू गौड़, घनश्याम गौड़ (अध्यक्ष), शिवकुमार अग्रवाल (सचिव), भानुप्रकाश औदिच्य (व्यवस्थापक), प्रदीप आचार्य (कोषाध्यक्ष), प्रकाश दाधीच, विमल पारीक, सत्यनारायण मोर व प्रभात प्रधान उपस्थित थे।
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: शहर में गणगौर महोत्सव की तैयारियां शुरू
कुचामन न्यूज: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सुविधाओं से महरूम कुचामन रेलवे स्टेशन