Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में गणगौर उत्सव की धूम, महिलाओं ने की पति की दीर्घायु...

कुचामन में गणगौर उत्सव की धूम, महिलाओं ने की पति की दीर्घायु की कामना

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी, में गणगौर उत्सव पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। होली के दूसरे दिन से प्रारंभ हुआ यह 16 दिवसीय लोक पर्व महिलाओं और युवतियों के लिए विशेष महत्व रखता है।

- विज्ञापन -image description

नवविवाहित महिलाएं और युवतियां गणगौर माता और ईसर की पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। इस पर्व में महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली के लिए विधि-विधान से पूजा की।

- विज्ञापन -image description
image description

हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गईं

पर्व की शुरुआत के साथ ही महिलाओं ने ईसर-गणगौर की हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाईं। सुहागिनों ने हाथों में मेहंदी रचाकर और हल्दी लगाकर गणगौर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंगल गीत गाए गए और घर-घर में बिंदोला निकाला गया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजीं और डीजे की धुन पर नृत्य कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।

महिलाओं ने किया उद्यापन

आज महिलाओं ने गणगौर माता का विधिपूर्वक पूजन करने के साथ ही कई महिलाओं ने उद्यापन भी किया। उद्यापन के दौरान सुहागिनों ने 16 दिन की पूजा पूर्ण करने के बाद गणगौर माता का आशीर्वाद लेकर सुहागिन महिलाओं को पूजन की सामग्री, श्रृंगार और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन सिटी. में गणगौर महोत्सव का मुख्य आकर्षण कुचामन किले से निकलने वाली ईशर गणगौर की शाही सवारी होती है। आज 31 मार्च को शाम 4:00 बजे कुचामन फोर्ट में महाआरती के पश्चात सवारी घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और राजसी लवाजमे के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। सवारी विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम 7:15 बजे पुनः कुचामन किले में प्रवेश करेगी।

महिलाओं का विशेष उत्साह

शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणगौर पर्व की धूम मची हुई है। घर-घर में बिंदोला निकाला जा रहा है। महिलाएं मंगल गीत गाकर गणगौर माता की आराधना कर रही हैं और डीजे की धुन पर नृत्य कर रही हैं।

गणगौर महोत्सव की भव्यता को बनाए रखने के लिए सेवा समिति कुचामन ने विशेष तैयारियां की हैं। समिति कार्यकर्ताओं ने सभी सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों और समाजों को शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा है।

कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाला गिरफ्तार, कुचामन में सांकेतिक धरना

कुचामन के शाकंभरी देवी मंदिर में घट स्थापना, महाआरती और भक्तों का सैलाब

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!