
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में गुणमाला देवी कमलकुमार पांड्या के सौजन्य से 29वां निःशुल्क हड्डी, जोड़, लिगामेंट व घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी जांच शिविर 30 मार्च 2025 को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर राजकीय चिकित्सालय के पास आयोजित हुआ।

शिविर का शुभारंभ वीर सुभाष गगवाल, वीर सदींप, सोनू पांड्या, वीर सुरेश जैन और दानदाता परिवार से वीर कैलाशचंद पांड्या ने किया। राजस्थान हॉस्पिटल (जयपुर) के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन ने सेवाएं दीं। शिविर में 19 एक्स-रे और 23 रक्त संबंधी जांचें निःशुल्क की गईं, जिसमें मकराना, लिचाना और कुचामन के 46 लोगों ने परामर्श लिया। शिविर का अवलोकन राजेश पांड्या, विपुल गगवाल और लायंस बेणीगोपाल मालपानी ने किया जिन्होंने इसे सराहनीय बताया।


वीर अध्यक्ष रामावतार के अनुसार शिविर में महेश लढ़ा, बोडू कुमावत, नितेश चौधरी और सुरजीत वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी
कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाला गिरफ्तार, कुचामन में सांकेतिक धरना
कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी