
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में, गुणमाला देवी कमलकुमार पांड्या के सौजन्य से, 28वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

यह शिविर 2 फरवरी 2025, रविवार को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास संपन्न हुआ, जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) ने सेवाएं दीं।


कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
शिविर का शुभारंभ वीर कैलाश पांड्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिविर संयोजक वीर रमेश पहाड़िया, अध्यक्ष रामावतार गोयल, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया सहित महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्य एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
शिविर में मिली सुविधाएं
वीर नरेश कुमार झांझरी के अनुसार, शिविर में 36 एक्स-रे और 33 रक्त संबंधी जांचें निःशुल्क की गईं। इसके अलावा, सीकर, डीडवाना, मकराना, अडकसर, मीठड़ी, रूपड़ा, रसाल, लिखमासर एवं कुचामन से आए 87 मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया।
नावां न्यूज: स्कूल बस और कमांडर में जोरदार भिड़ंत, 8 बच्चों सहित 12 लोग घायल
सहयोगियों का योगदान
वीर संदीप पांड्या के अनुसार, शिविर के सफल संचालन में तेजकुमार बड़जात्या, अशोक कुमार, प्रदीप गंगवाल, प्रदीप काला, महेश लढ़ा, बोदु कुमावत, नितेश चौधरी एवं सुरजीत वैष्णव ने सराहनीय योगदान दिया।
महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की ओर से यह आयोजन जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसमें कई लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
मकराना न्यूज: शॉर्ट सर्किट से आशियाना राख, परिवार के पास सिर्फ तन पर कपड़े